'चीता भी पीता है, वीरू भाई ठंड बहुत है माहौल तो है ही'; सहवाग के सवाल पर कुछ यूं किया जडेजा ने रिएक्ट

Updated: Mon, Dec 07 2020 17:58 IST
virender sehwag And Ravindra Jadeja

पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेन्द्र सहवाग अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वीरेन्द्र सहवाग से जुड़ा हुआ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सहवाग और अजय जडेजा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

रवीन्द्र जडेजा कंधों पर बर्फ लगाकर इंटरव्यू दे रहे होते हैं। रवीन्द्र जडेजा को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने मस्ती करते हुए कहा कि, 'बर्फ तो गिलास में होना चाहिए आपके कंधे पर क्या कर रही है जिसपर जडेजा कहते हैं, 'होनी तो चाहिए अज्जू भाई रात हैं यहां पर।'

वहीं सहवाग भी जडेजा से मस्ती करते हुए कहते हैं कि, 'चीता भी पीता है और अब समय हो गया है।' सहवाग की बात सुनकर जडेजा हंसते हुए कहते हैं, 'वीरू भाई ठंड बहुत है माहौल तो है ही।' जडेजा की बात सुनकर सहवाग समेत सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते और जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने पर बोले रवीन्द्र जडेजा: रवीन्द्र जडेजा से जब टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो इस सवाल का जवाब देते हुए जडेजा ने कहा कि, 'अगर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा तो काफी लंबा टाइम रहेगा मेरे पास लेकिन जो टीम मुझसे चाहती है मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें