पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने बांधे जडेजा की तारीफों के पुल, कहा- रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स फिलहाल बराबर हैं

Updated: Wed, Dec 30 2020 22:02 IST
ravindra jadeja is definitely in the same bracket with ben stokes says deep dasgupta (Image Credit: Cricketnmore)

पिछले कुछ सालों से रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में काफी महत्वपूर्ण रहे हैं। इस स्टार ऑलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, जडेजा ने चोट से वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।

बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराने में अहम योगदान दिया। अब चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने उनकी जमकर तारीफ की है।

दीप दासगुप्ता ने कहा कि जडेजा ने पिछले कुछ वर्षों में सभी प्रारूपों में रन बनाए हैं और उन्हें एक ऐसे गेंदबाज के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए जो बल्लेबाजी कर सकता है बल्कि वो एक उचित ऑलराउंडर हैं।

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, "जडेजा ने दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की जगह ली थी, ये बात मेरे दिमाग में थी क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार बल्लेबाजी की है। आम तौर पर लोग जडेजा के बारे में सोचते हैं कि वह एक ऐसा गेंदबाज है जो बल्लेबाजी कर सकता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका उस तरह से उपयोग नहीं किया गया।'

उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा लगता है कि उन्होंने वास्तव में पिछले कुछ वर्षों में बहुत से बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी प्रारूपों में रन बनाए हैं और हाल ही में पिछले साल वह दुनिया के टॉप टेस्ट गेंदबाज भी थे।'

दीप दासगुप्ता ने कहा, 'अभी तक जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वह निश्चित रूप से बेन स्टोक्स के साथ में है। आईपीएल के दौरान भी मैंने कहा था कि जडेजा सीएसके के लिए नंबर 4 पर क्यों नहीं खेलते। वो  घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें