रविंद्र जडेजा ने कोलकाता में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Nov 15 2025 13:38 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को टेस्ट करियर में एक और मील का पत्थर छू लिया। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट का शानदार डबल हासिल करने वाले दुनिया के मात्र चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की और इस तरह वो कपिल देव के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

जडेजा ने अपने 88वें टेस्ट में ये कीर्तिमान हासिल किया। कोलकाता में दूसरे दिन उन्हें 4000 रन पूरे करने के लिए मात्र 10 रनों की आवश्यकता थी। उन्होंने संयमित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी जारी रखते हुए लंच से ठीक पहले ये उपलब्धि हासिल कर ली। उस समय भारत पहली पारी में साउथ अफ्रीका से 159 रन पीछे चल रहा था। 300 से अधिक विकेट पहले ही अपने खाते में जोड़ चुके जडेजा अब कपिल देव, इयान बॉथम और डैनियल विटोरी जैसे महान ऑलराउंडरों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।

स्पीड के लिहाज़ से देखें तो जडेजा का ये कारनामा और भी खास है। उन्होंने 88 टेस्ट मैचों में ये डबल पूरा किया, जो उन्हें दुनिया का दूसरा सबसे तेज़ खिलाड़ी बनाता है। उनसे आगे केवल इयान बॉथम हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि 72 टेस्ट में हासिल की थी। अपने करियर में जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से भारत के लिए अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 38 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं।

बायीं हाथ की स्पिन से उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया है और 25.25 की औसत से 331 विकेट हासिल किए हैं। 15 मौकों पर उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का प्रदर्शन किया है। ये आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि जडेजा मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई जिसके चलते वो सिर्फ 30 रनों की पहली पारी लीड हासिल कर पाए और अब ये टेस्ट मैच बराबरी पर आकर खड़ा हो गया और जो टीम अपनी दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाएगी वही बाज़ी मारेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें