रविंद्र जडेजा ने वो कर दिखाया जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कुंबले-अश्विन भी नहीं कर पाए,दुनिया के तीसरे स्पिनर बने

Updated: Fri, Feb 07 2025 08:16 IST
Image Source: BCCI

India vs England 1st ODI: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja 600 Wickets) ने ने गुरुवार (6 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड्स बना दिए। जडेजा ने 9 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए औऱ जो रूट, जैकब बेथल और आदिल रशीद को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

इंटरनेशल क्रिकेट में 600 विकेट

इस शानदार प्रदर्शन के दौरान जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 323 विकेट, वनडे में 223 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 54 विकेट लिए हैं। जडेजा से पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

ऐसा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी

जडेजा भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 या उससे ज्यादा रन और 600 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले कपिल देव, वसीम अकरम,, शॉन पोलाक, डेनियल विटोरी  और शाकिब अल हसन ने ही यह मुकाम हासिल किया था। यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे स्पिनर हैं। 

जेम्ड एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा 

जेम्स एंडरसन को पछाड़कर जडेजा भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद जडेजा के 26 पारियों में 42 विकेट हो गए हैं। वहीं एंडरसन के नाम 31 पारियों में 40 विकेट दर्ज हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इश मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें