IND vs ENG Test: तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं रविंद्र जडेजा, शमी और केएल राहुल से जुड़ी बड़ी खबर भी आई सामने
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मेजबान टीम की परेशानियां लगातार बढ़ रही है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे टेस्ट से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं और अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जडेजा तीसरे टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जडेजा की हैमस्ट्रिंग इंजरी को ठीक होने में अभी काफी समय लगेगा जिस वजह से वो शायद तीसरे टेस्ट यानी राजकोट टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद शमी तो अपनी टखने की चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं।
केएल राहुल की होगी वापसी
इसी बीच केएल राहुल से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकता है। वहीं जडेजा चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली भी फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वो मौजूदा समय में देश में भी मौजूद नहीं हैं। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले अचानक विराट ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि तीसरे टेस्ट में उनकी भी वापसी हो सकती है।
1-0 से पिछड़ चुकी है टीम इंडिया
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे है। दूसरे टेस्ट से पहले जडेजा और केएल राहुल के चोटिल होने के कारण टीम में अनुभव की कमी नजर आ रही है ऐसे में अब युवाओं को आगे आकर प्रदर्शन करना होगा। आपको बता दें कि गिल की श्रेयस के बैट से बीते समय में रन नहीं निकले हैं जिस वजह से टीम का बैटिंग ऑर्डर अचानक कमजोर नजर आने लगा है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मेजबान टीम टेस्ट सीरीज में वापसी कर पाती है या नहीं।