रवींद्र जडेजा ने ऐसा कमाल कर सहवाग और हरभजन के रिकॉर्ड को तोड़कर किया हैरत भरा कारनामा

Updated: Mon, Mar 27 2017 00:08 IST

26 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में खेल जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भले ही भारत की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है लेकिन सर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार कारनामा अपनी बल्लेबाजी से कर दिखाया है। लाइव स्कोर

चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत के 6 विकेट 248 रन पर गिर हैं और इस समय मैदान पर रवींद्र जडेजा 16 और साहा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 में पाकिस्तान के इस नए गेंदबाज ने रचा इतिहास

रवींद्र जडेजा ने अपनी 16 रन की पारी में 2 छक्के जमा चुके हैं। रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट के एक होम सीजन में 19 छक्के जमा चुके हैं। ऐसा करते ही जडेजा एक होम सीजन में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले हरभजन सिंह के नाम टेस्ट क्रिकेट के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड दर्ज था. हरभजन सिंह ने साल 2010-11 के पूरे सीजन में कुल 17 छक्के जमाए थे। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग के नाम एक सीजन में 16 छक्के साल 2003- 04 में जमाए थे।

PHOTOS: चेतेश्वर पुजारा की वाइफ पुजा पावरी की खूबसूरती देखकर दंग रह जाएगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें