मुबंई इंडियंस के खिलाफ शनिवार (19 सितंबर) को आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
जडेजा अगर इस मैच में 73 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनाम कर देंगे जो कोई और खिलाड़ी नहीं कर सका है। जडेजा आईपीएल में 2000 रन बनाने से साथ 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
जडेजा साल 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है। उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले गए 170 मैचों में 1927 रन बनाए हैं, जिसमें उनका टॉप स्कोर 48 रन रहा है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में जडेजा शामिल हैं। 108 विकेट के साथ वह इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।
जडेजा ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। वह चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं।