WTC फाइनल में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की जर्सी, जडेजा ने फोटो को किया Reveal

Updated: Sat, May 29 2021 13:06 IST
Image Source: Google

इस समय पूरी दुनिया को 18 जून का इंतज़ार है क्योंकि यही वो तारीख है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो-दो हाथ करेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद, भारतीय टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में कौन सी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी, अब इस बात का खुलासा भी हो गया है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस महामुकाबले के लिए टीम की जर्सी का फोटो शेयर किया है।

अगर इस जर्सी की बात करें, तो ये काफी हद तक 90 के दशक की भारतीय टीम की जर्सी की याद दिलाती है। रवींद्र जडेजा ने इस जर्सी की फोटो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए जडेजा ने कैप्शन में लिखा, 'चलिए 90 के दौर को याद करते हैं।'

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जडेजा ने आईपीएल 2021 में धमाकेदार वापसी की थी। आईपीएल में गेंद और बल्ले से लाज़वाब प्रदर्शन करने वाले जडेजा से भारतीय फैंस को कीवी टीम के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें