खत्म हो गई है जडेजा और मांजरेकर की लड़ाई, सरेआम दोनों ने किया दोस्ती का ऐलान

Updated: Fri, Sep 30 2022 14:57 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही रिश्तों में तनाव देखने को मिला है। हालांकि, ये दोनों एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं लेकिन इस बार बात विवाद की नहीं बल्कि दोस्ती की हो रही है। जी हां, ये दोनों ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर से आमने-सामने हुए हैं और अपनी दोस्ती की खबर फैंस को दी है। 

इस बार दोस्ती की शुरुआत जडेजा ने की। जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से संजय मांजरेकर की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने प्यारे दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं।' जडेजा का ये ट्वीट देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान था क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि जडेजा मांजरेकर की तस्वीर इस तरह से पोस्ट करेंगे लेकिन मजे की बात ये रही कि जडेजा का ये ट्वीट देखकर मांजरेकर ने भी उन्हें जवाब दिया। 

मांजरेकर ने जडेजा को जवाब देते हुए लिखा, 'आपका प्यारा दोस्त जल्द ही आपको मैदान पर देखने के लिए इंतजार कर रहा है।' इन दोनों का सोशल मीडिया पर ये याराना देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और अब ऐसा लग रहा है कि ये दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं। फिलहाल संजय मांजरेकर लेजेंड्स लीग क्रिकेट में कमंट्री कर रहे हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, अगर जडेजा की बात करें तो आपको पता है कि घुटने की चोट के कारण वो टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि जडेजा जल्दी से फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करें ताकि एक बार फिर से रोहित शर्मा की टीम को मज़बूती मिल सके। हालांकि, इसी बीच टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ा हुआ एक और बड़ा अपडेट ये है कि जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और अब हो सकता है कि टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ जाएं क्योंकि टीम इंडिया की डेथ बॉलिंग बहुत कमजोर नजर आ रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें