संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा का ट्रेड लगभग तय, लेकिन बीच में आई कप्तानी की शर्त

Updated: Wed, Nov 12 2025 19:40 IST
Image Source: X

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले इस बार ट्रेड मार्केट में बड़ा धमाका हो सकता है। खबरों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संजू सैमसन को लेकर बातचीत आखिरी चरण में पहुंच गई है। इस डील में रवींद्र जडेजा और सैम करन का नाम शामिल है। लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा ने साफ कहा है कि वे तभी राजस्थान जाएंगे जब उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी।

आईपीएल 2026  से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक हाई प्रोफाइल ट्रेड डील की चर्चा जोरों पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच संजू सैमसन को लेकर बातचीत लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सैमसन के बदले राजस्थान रॉयल्स को दो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को देने के लिए तैयार है।

लेकिन अब इस डील में एक नया ट्विस्ट आ गया है। क्रिकेट नेक्सट की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा ने साफ कर दिया है कि वे राजस्थान तभी जॉइन करेंगे, अगर उन्हें टीम का कप्तान बनाया जाए। वहीं, इस रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट उनकी इस मांग पर गंभीरता से विचार भी कर रहा है, क्योंकि जडेजा का अनुभव टीम के लिए बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है।

आपको बता दें, राजस्थान की टीम लंबे समय से यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को भविष्य का कप्तान मान रही थी, लेकिन अब जडेजा की डिमांड ने समीकरण बदल दिए हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, फ्रैंचाइज़ी जडेजा को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है, हालांकि आधिकारिक फैसला ट्रेड के बाद ही होगा।

जडेजा को कप्तानी का अनुभव पहले भी है। साल 2022 में जब महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी, तो उन्होंने चेन्नई की कमान संभाली थी। हालांकि उस सीजन में टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और आठ मैचों में सिर्फ दो जीत मिली थीं। इसके बाद धोनी ने दोबारा कप्तानी संभाली थी।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ को ही अगले सीजन में कप्तान बनाए रखने की योजना है। अगर सैमसन की एंट्री होती है, तो बल्लेबाजी लाइनअप जरूर मजबूत होगा, लेकिन कप्तानी के मोर्चे पर गायकवाड़ पर दबाव जरुर बढ़ सकता है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि संजू सैमसन पिछले 11 साल से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और उन्होंने 2025 सीजन के बाद फ्रैंचाइज़ी से ट्रेड या रिलीज की मांग की थी। दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा आईपीएल के शुरुआती दो सीजन 2008 और 2009 में राजस्थान के लिए खेल चुके हैं और बाद में चेन्नई के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बन गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें