WATCH: पत्रकार ने पूछा ससुर से जुड़ा सवाल, गुस्से से लाल हो गई रविंद्र जडेजा की पत्नी

Updated: Mon, Feb 12 2024 10:31 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बीते कुछ दिनों से पारिवारिक कलेश के कारण सुर्खियों में हैं। जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह ने मीडिया के सामने आकर अपने बेटे और बहु पर कई तरह के आरोप लगाए और उनके खराब व्यवहार के बारे में खुलकर बात की।जडेजा के पिता अपने बेटे और बहू से काफी नाखुश हैं और उन्होंने दावा किया है कि वो अपने क्रिकेटर बेटे से कोई पैसा नहीं लेते हैं और अपनी दिवंगत पत्नी की पेंशन से अपना घर खर्च चलाते हैं।

अपने पिता के वायरल इंटरव्यू के बाद जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर आकर सच का सामना किया और इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताया। हर किसी को इस पूरे घटनाक्रम पर जडेजा की पत्नी रिवाबा के रिएक्शन का इंतज़ार था और जब रिवाबा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में इंटरव्यू के लिए मीडिया के सामने आई तो एक पत्रकार ने उनसे इस बारे में सवाल पूछ ही लिया।

जब एक पत्रकार ने रिवाबा से जडेजा के पिता द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बारे में सवाल किया गया। तो भाजपा विधायक रिपोर्टर पर भड़क गईं और कहा कि वो सार्वजनिक डोमेन में ऐसे प्रश्न न पूछें जिनका उनके एकत्रित होने के कारण के संबंध में कोई महत्व नहीं है। उन्होंने रिपोर्टर से ये भी कहा कि वो ऐसे मामलों को सार्वजनिक रूप से उठाने के बजाय उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें। विवाद बढ़ने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिवाबा इस वायरल वीडियो में कहती हैं, "आज हम यहां क्यों हैं? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।"

रिवाबा के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन पर भड़क भी रहे हैं और कुछ उन्हें समर्थन भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि जहां रविंद्र जडेजा जामनगर में एक आलीशान चार मंजिला बंगले में रहते हैं, वहीं उनके पिता उसी शहर में रहने के बावजूद अपने पुराने 2बीएचके फ्लैट में रहते हैं। अपने बेटे के साथ अपने खराब रिश्तों के बारे में खुलासा करते हुए अनिरुद्धसिंह ने दिव्य भास्कर को बताया, "मेरे पास गांव में कुछ जमीन है। मैं अपना खर्च अपनी पत्नी की ₹20,000 पेंशन से चलाता हूं। मैं 2बीएचके फ्लैट में अकेला रहता हूं। मेरे पास एक घरेलू सहायिका है जो मेरे लिए खाना बनाती है। मैं अपना जीवन अपनी शर्तों पर जी रहा हूं। मेरे 2बीएचके फ्लैट में भी, रविंद्र के लिए अभी भी एक अलग कमरा है।"

Also Read: Live Score

इसके अलावा भी जडेजा के पिता ने काफी कुछ बोला जिसके बाद जडेजा और उनकी पत्नी आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कौन सच्चा साबित होता है और कौन झूठा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें