रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के नए कोच, सहवाग और टॉम मुडी थे रेस में
11 जुलाई, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के नए कोच की घोषणा हो गई है। आखिरकार रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच बना दिया गया है। आपको बता दें कि रवि शास्त्री कोच पद की रेस में सबसे आगे थे। आपको बता दें कि काफी दिनों से ये चर्चा थी कि भारतीय टीम का नया कोच शास्त्री ही बनेगें। गौरतलब है कि रवि शास्त्री को कोहली का चहेता भी कहा जा रहा था।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
आखिरी समय में कोच पद की रेस में रवि शास्त्री के अलावा टॉम मुडी भी थे लेकिन क्रिकेट सलाहकार समिती ने आखिर में रवि शास्त्री के नाम पर मोहर लगा दी। गौरतलब है कि साल 2014 से लेकर मार्च 2016 तक शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर पद पर भी रहे थे। बता दें आपको रवि शास्त्री साक्षात्कार में स्काइप के जरीए जुड़े थे क्योंकि रवि शास्त्री इस समय लंदन में हैं।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच 2019 वर्ल्ड कप तक बनाया गया है।
MORE TO FOLLOW