7 मैच में सिर्फ 5 रन, RCB को भारी पड़ रहा है 4.80 करोड़ में खरीदा गया ये खिलाड़ी

Updated: Thu, Oct 07 2021 11:31 IST
Image Source: Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बुधवार (7 अक्टूबर) को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही आरसीबी की टॉप-2 में पहुंचने की राहत बहुत मुश्किल हो गई है, बता दें की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। 

इस मुकाबले में आरसीबी के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 4 गेंद पर सिर्फ 1 रन ही बना सके। 

क्रिश्चियन ने आईपीएल 2021 में अब तक कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से कुल 5 रन निकले हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 1 रन रहा है। उन्होंने क्रमश: 1, 1, 1, 1*, 0, 1 रन की पारी खेली। आरसीबी के मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताते हुई कई मुकाबलों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए। 

आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक खिलाड़ी एक सीजन में पांच बार एक ही स्कोर पर आउट हुआ है। इससे पहले 2018 में जोफ्रा आर्चर पांच बार 0 के स्कोर पर आउट हुए थे। 

वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए उनके खाते में सिर्फ 3 विकेट आए हैं। जिसमें से दो विकेट उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ही चटकाए। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि 38 साल के क्रिश्चियन को आऱसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 4.80 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था।    क्रिश्चियन टी-20 क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों मे शुमार है। बिग बैश लीग के पिछले सीजन में उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौल सिडनी सिक्सर्स को खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें