विराट कोहली ने पहले मैच में पचासा जड़कर रचा इतिहास,IPL में ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
ओपनिंग करने उतरे कोहली ने 36 गेंदों में 163.89 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 4 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। इस अर्धशतक के दौरान कोहली ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
4 टीम के खिलाफ 1000 रन
अपनी पारी के दौरान कोहली ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में चार टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया है।
शिखर धवन को छोड़ा पीछे
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया है, उनके अब 59 पारी में 2205 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 53 पारी में 2159 रन दर्ज हैं।
400 टी-20 मैच
कोहली के टी-20 करियर का यह 400वां मैच था और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा ने 448 मैच औऱ दिनेश कार्तिक ने 412 मैच खेले हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 56 रन और सुनील नारायण ने 44 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। कोहली के अलावा उनके साथी ओपनर फिलिप सॉल्ट ने 56 रन और कप्तान रजत पाटीदार ने 34 रन की पारी खेली।