IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने शुरू की ट्रेनिंग,कोहली-डी विलियर्स के अलावा ये हुए शामिल

Updated: Tue, Mar 30 2021 22:33 IST
Image Source: Google

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नौ अप्रैल से शुरू होने जा रही लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए मंगलवार से यहां श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है। कप्तान विराट कोहली एक अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे।

टीम के ट्रेनिंग कैम्प में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, सुयाश प्रभुदेसाई और केएस भारत भाग ले रहे हैं जबकि बाकी खिलाड़ी बाद में कैम्प से जुड़ेंगे।

आरसीबी ने एक बयान में कहा, "बाकी खिलाड़ी सात दिन की अनिवार्य आइसोलेशन अवधि पूरा करने के बाद कैम्प से जुड़ेंगे।"

आसीबी का नौ दिन का कंडिशनिंग कैम्प क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच के मार्गदर्शन में चल रहा है। टीम में संजय बांगर, एस श्रीधरन, एडम ग्रिफिथ, शंकर बासु और मालोलन रंगराजन कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य हैं।

पिछले सीजन में आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, जहां वो चौथे स्थान पर रही थी। टीम को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट से हराया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें