हार के बाद भड़के डू प्लेसिस, 22 साल के खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

Updated: Mon, Mar 28 2022 16:52 IST
Cricket Image for हार के बाद भड़के डू प्लेसिस, 22 साल के खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा (Image Source: Google)

आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से हरा दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार 88 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। हालांकि, अपनी टीम की हार के बाद वो काफी आग बबूले दिखे और और एक युवा खिलाड़ी को हार का जिम्मेदार ठहराते दिखे।

पंजाब के खिलाफ 205 रन बनाने के बावजूद आऱसीबी को हार मिली और इस हार का टर्निंग प्वाइंट रहा युवा अनुज रावत का ओडेन स्मिथ का कैच छोड़ना। जी हां, अगर 22 साल के युवा खिलाड़ी स्मिथ का कैच पकड़ लिया होता तो शायद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हार का सामना ना करना पड़ता। अनुज रावत ने ये कैच 17वें ओवर में छोड़ा और उस समय स्मिथ सिर्फ 1 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

मगर अनुज रावत का ये कैच छोड़ना पंजाब के लिए वरदान साबित हुआ और अगले ही ओवर में स्मिथ ने 25 रन ठोककर मैत खत्म कर दिया। इस हार के बाद डू प्लेसिस ने इशारों-इशारों में अनुज रावत पर हार का ठीकरा फोड़ा। फाफ डु प्लेसिस ने कहा, 'ओडिन स्मिथ का कैच छोड़ना हमारी टीम को भारी पड़ा। अगर स्मिथ का वो कैच पकड़ा जाता तो आखिरी ओवर में हमारे पास बचाव के लिए 10-15 रन होते।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए डू प्लेसिस ने कहा, "हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें अगर फील्डिंग का साथ मिलता तो हम जीत सकते थे। वो कहते हैं ना कि कैच पकड़ो मैच जीतो, लेकिन अगर आप कैच नहीं पकड़ेंगे तो आप मैच भी ज्यादातर मौकों पर हारेंगे। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें