CSK के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच होने पर आया RCB के कप्तान फाफ का बयान, कही ये बड़ी बात

Updated: Thu, Feb 22 2024 20:50 IST
CSK के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच होने पर आया RCB के कप्तान फाफ का बयान, कही ये बड़ी बात (Image Source: Google)

BCCI ने 22 मार्च, 2024 से 7 अप्रैल, 2024 तक टाटा आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम की घोषणा की। दो सप्ताह की अवधि के दौरान, 21 मैच होंगे जो 10 शहरों में खेले जाएंगे। 17वें सीज़न की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन और पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के शुक्रवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से होगी। अब इस मैच पर बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की प्रतिक्रिया आयी है। उन्होंने कहा है कि वो इसके काफी उत्साहित हैं। 

फाफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पूर्व साथी धोनी के साथ पिछली बार टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हुई एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "क्या पहला गेम होगा वाओ।" फाफ 2011 से 2015 तक और इसके बाद 2018 से लेकर 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा और उन्हें कप्तान बना दिया। फाफ की कप्तानी में आरसीबी 2022 में प्लेऑफ तक पहुंचा। वहीं 2023 में उनकी कप्तानी में टीम छठे स्थान पर रही।

आईपीएल 2024 में RCB का शेड्यूल 

22 मार्च: चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

25 मार्च: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स 

29 मार्च: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 

2 अप्रैल: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

6 अप्रैल: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2024 में CSK का शेड्यूल 

22 मार्च: चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

26 मार्च: चेन्नई में CSK बनाम गुजरात टाइटंस 

31 मार्च: विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम CSK 

5 अप्रैल: हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम CSK 

आईपीएल 2024 के लिए RCB की पूरी टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए CSK की पूरी टीम: एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें