WATCH: WPL जीतने पर बेंगलुरु की सड़कों पर आया फैंस का सैलाब, सोचिए IPL जीते तो क्या होगा ?
महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली WPL ट्रॉफी जीत ली। इसके साथ ही आरसीबी की टीम और फैंस के लिए ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया क्योंकि बैंगलोर की मेंस फ्रेंचाइजी 16 साल के आईपीएल इतिहास में एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन आरसीबी की महिला टीम ने दूसरे सीजन में ही खिताब जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
RCB को पहली बार चैंपियन बनता देख ना सिर्फ खिलाड़ी खुश हैं बल्कि फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। आरसीबी के फैंस को दुनिया के सबसे ईमानदार फैंस कहा जाता है क्योंकि चाहे उनकी टीम फाइनल तक पहुंचे या प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो जाए लेकिन वो अपनी टीम को हर साल उसी जोश और उमंग के साथ सपोर्ट करते हैं। ऐसे में अगर उन्हें ट्रॉफी जीतने की खुशी मिल जाए तो इससे बेहतर क्या ही होगा। कुछ ऐसा ही स्मृति मंधाना की महिला आरसीबी टीम ने इन फैंस के लिए किया है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आरसीबी के महिला प्रीमीयर लीग 2024 जीतने के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस रात के समय आतिशबाजी कर रहे हैं, सीटियां बजा रहे हैं, गा रहे हैं और नाचते हुए आरसीबी के नाम के नारे लगा रहे हैं। आरसीबी फैंस का बेंगलुरु की सड़कों पर जीत का जश्न देखकर आपको लगेगा कि मानो ये कोई त्यौहार मना रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
ये जश्न रात तक चलता रहा और अलग-अलग तस्वीरें और वीडियोज़ इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब ज़रा एक मिनट के लिए सोचिए अगर आरसीबी की पुरुष टीम भी इस साल आईपीएल जीतने में सफल रही तो इन आरसीबी फैंस के जश्न का क्या आलम होगा। फिलहाल हर आरसीबी फैंस की यही दुआ है कि वो विराट कोहली को भी इस साल ट्रॉफी पकड़ते हुए देखें, ऐसे में क्या ये सपना इस साल पूरा हो पाएगा या नहीं, ये आने वाले कुछ महीनों में पता चल जाएगा।