WATCH: RCB की दोस्ती गई भाड़ में! सेमीफाइनल में मैक्सवेल के आउट होते ही कोहली को आई जोरदार हंसी

Updated: Tue, Mar 04 2025 18:34 IST
Image Source: X

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि, मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल के विकेट पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

38वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया संकट में था, और मैक्सवेल क्रीज पर आए थे। उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़कर आक्रामक इरादे दिखाए, लेकिन अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अक्षर ने राउंड द विकेट से एक बेहतरीन आर्म बॉल डाली, जो टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर आई। मैक्सवेल ने क्रीज में जगह बनाकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी।

मैक्सवेल के आउट होते ही विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। डगआउट में बैठे कोहली अपनी हंसी नहीं रोक सके और कैमरों ने उनके इस मजेदार पल को कैद कर लिया। भारतीय फैंस के लिए यह नजारा खास बन गया, क्योंकि मैक्सवेल हमेशा भारत के खिलाफ खतरनाक खिलाड़ी साबित होते रहे हैं।

VIDEO:

इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा और टीम बैकफुट पर चली गई। हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (73), एलेक्स कैरी (61) और ट्रेविस हेड (39) की पारियों की बदौलत 264 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। अब भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए 265 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें