बेंगलुरु भगदड़ मामला: RCB ने दी दर्द के बीच उम्मीद, भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिवारों को मिलेंगे 25-25 लाख रु

Updated: Sat, Aug 30 2025 11:06 IST
Image Source: Google

आईपीएल की फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ मामले में आखिरकार मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिवारों को मिलेंगे 25-25 लाख रु की राशि देने का ऐलान किया है। फ्रैंचाइज़ी ने 30 अगस्त, शनिवार को आरसीबी केयर्स नामक पहल के ज़रिए इसकी घोषणा की।

4 जून, 2025 को RCB के आईपीएल 2025 खिताब जीतने के जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 फैंस की जान चली गई और कई घायल हो गए थे। इस घटना के बाद फैंस और क्रिकेट पंडितों ने इस जश्न पर काफी सवाल उठाए थे और हादसे के लिए आरसीबी और कर्नाटक सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। घटना के बाद आरसीबी ने चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब आखिरकार उन्होंने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।

आरसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस मुआवजे के बारे में जानकारी दी और लिखा, “4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया। हमने RCB परिवार के ग्यारह सदस्यों को खो दिया। वो हमारा हिस्सा थे। हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को अद्वितीय बनाने वाली चीज़ों का हिस्सा। उनकी अनुपस्थिति हम सभी की यादों में हमेशा रहेगी। उनके द्वारा छोड़ी गई जगह को कोई भी सहयोग कभी नहीं भर सकता। लेकिन पहले कदम के तौर पर, और गहरे सम्मान के साथ, आरसीबी ने उनके परिवारों को 25-25 लाख दिए हैं। न केवल आर्थिक मदद के तौर पर, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल के वादे के तौर पर।"

आरसीबी ने आगे लिखा, "ये आरसीबी केयर्स की भी शुरुआत है, सार्थक कार्रवाई के लिए एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता जो उनकी स्मृति का सम्मान करके शुरू होती है। आगे का हर कदम फैंस की भावनाओं, अपेक्षाओं और उनके हक़ को दर्शाएगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में, आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर अपने पहले आईपीएल खिताब के 18 साल लंबे इंतज़ार को खत्म किया। फाइनल मुकाबले में, पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 190/9 का कुल स्कोर बनाया। लेकिन श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के लिए 191 रनों का लक्ष्य बहुत ज़्यादा साबित हुआ और शशांक सिंह की 30 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी के बावजूद, वो सात विकेट खोकर 184 रन ही बना सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें