WPL 2024 का खिताब जीतने वाली RCB की वूमेंस टीम के लिए मेंस टीम ने किया ये दिल छू लेने वाला काम, देखें Video

Updated: Tue, Mar 19 2024 19:42 IST
Image Source: Google

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए जीता था। आरसीबी की वूमेंस ने इतिहास रच दिया क्योंकि उनकी मेंस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है। WPL की विजेता टीम को सम्मान देने के लिए मेंस टीम ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था। इस आयोजन ने कई लोगों को उत्साहित रखा है और इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए वूमेंस टीम भी स्टेडियम में पहुंची। डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी के साथ स्टेडियम में जब टीम पहुंचीं तो उन्हें फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी से गार्ड ऑफ ऑनर मिला। जैसे ही स्मृति मंधाना ट्रॉफी लेकर मैदान पर उतरीं, विराट कोहली समेत मेंस टीम के सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाईं। स्मृति मंधाना ने वीडियो कॉल के जरिये एलिस पेरी और सोफी मोलिनक्स को भी समारोह का हिस्सा बनाया।

आरसीबी की वूमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एलिस पेरी और सोफी मोलिनेक्स के साथ वीडियो कॉलिंग करते देखा गया। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आपको बता दे कि पेरी और मोलिनेक्स दोनों ने आरसीबी को पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। 

आईपीएल 2024 की शुरुआत शनिवार से चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ होगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। क्या आगामी सीजन में आरसीबी मेंस की टीम अपना पहला खिताब जीत पाएगी। ये आने वाले कुछ समय में पता चल जाएगा। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी का स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैशाख, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें