क्यों कभी IPL नहीं जीत पाती आरसीबी? RCB के ही पुराने खिलाड़ी ने बता दी अपनी टीम की कमजोरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे मशहूर टीमों में से एक है। सितारों से सजी आरसीबी को हर साल आईपीएल के दौरान लाखों फैंस का समर्थन मिलता है, लेकिन आलम ये है कि आरसीबी आईपीएल के 16 सीजन पूरे होने के बावजूद अब तक एक बार भी ये खिताब नहीं जीत सकी है। यही वजह है अब आरसीबी के ही एक पूर्व क्रिकेटर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin De Grandhomme) ने सामने आकर आईपीएल में आरसीबी के खिताब ना जीत पाने की बड़ी वजह बताई है।
दरअसल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम का मानना है कि बैंगलोर की टीम कभी भी मुंबई इंडियंस की तरह एक मजबूत टीम नहीं बना पाती है। यही वजह है वो हर साल अच्छा भी करते हैं तो फाइनल नहीं जीत पाते। ग्रैंडहोम का ये भी मानना है कि आरसीबी की टीम अपने दो-तीन खिलाड़ियों पर काफी निर्भर रहती है जो कि उनकी बड़ी कमजोरी है।
इस हरफमौला खिलाड़ी ने बेबाक अंदाज में अपनी पूर्व टीम की कमजोरी आगामी आईपीएल 2024 से पहले दुनिया के सामने रखी है। उन्होंने कहा, "आरसीबी के पास कभी भी मुंबई इंडियंस जितनी मजबूत टीम नहीं रही, जहां टीम का ऑलराउंड संयोजन उत्कृष्ट रहा है। आरसीबी के पास बहुत अच्छी टीम है, लेकिन वो दो-तीन खिलाड़ियों पर अत्यधिक निर्भर करती है जो कि कभी भी उनके काम नहीं आया। यही कारण है वे कभी भी एक संतुलित टीम के रूप में सामने नहीं आए।"
कॉलिन डी ग्रैंडहोम का ये बयान शायद किसी भी आरसीबी फैन को पसंद नहीं आएगा, लेकिन सच तो यही है कि अब तक आरसीबी ने जिन-जिन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया उनका वो बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सके। यह भी एक बड़ा कारण है जिस वजह से विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के होने के बावजूद आईपीएल में अभी भी आरसीबी के हाथ खाली है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी सीजन बैंगलोर के लिए कुछ खुशियां लेकर आता है या एक बार फिर उनके फैंस को दुखी होना पड़ता है।
आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
Also Read: Live Score
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।