IPL 2024 से पहले RCB के लिए खुशखबरी, विल जैक्स ने ठोका तूफानी शतक

Updated: Tue, Feb 13 2024 17:50 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के आगामी सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फैंस के लिए खुशखबरी है। कुछ दिन पहले ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में रिकॉर्ड 5वां शतक लगाया था और अब धाकड़ बल्लेबाज़ विल जैक भी इस पार्टी में शामिल हो गए हैं। जैक्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2024 संस्करण में अपनी टीम कोमिला विक्टोरियंस के लिए 53 गेंदों में 108 रनों की तूफानी पारी खेली।

ये बल्लेबाज तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए खेल चुका है और इन्हें टी-20 का बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। ये ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर SA20 का भी हिस्सा था और उन्होंने 3 फरवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए अपना अंतिम मैच खेला था। इसके बाद वो 7 फरवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी टीम कोमिला विक्टोरियंस में शामिल हुए और लगभग एक हफ्ते बाद अपना दूसरा टी-20 शतक बना दिया।

विल जैक्स की नाबाद 108 रन की पारी में 5 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनका फॉर्म आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है। अगर जैक्स ने आईपीएल में भी अपना ये फॉर्म जारी रखा तो उनकी टीम पहला खिताब जीतने के बारे में सोच सकती है। अगर जैक्स की बात करें तो वो आरसीबी के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं, क्योंकि उनके कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। वो नंबर 3 पर विराट कोहली के लिए भी परफेक्ट फ़ॉइल खेल सकते हैं, जिन्हें आमतौर पर जमने में अधिक समय लगता है जबकि जैक ओपनिंग से ही शुरुआत कर सकते हैं।

Also Read: Live Score

खैर, फिलहाल तो आरसीबी फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि ना सिर्फ जैक्स बल्कि बाकी खिलाड़ी ङी आईपीएल में लय मं रहें। फिलहाल विराट कोहली एक्शन से दूर हैं और अब वो सीधा आईपीएल में ही दिख सकते हैं क्योंकि विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है और आईपीएल 2024 से पहले ये भारत की आखिरी सीरीज भी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें