75 लाख का खिलाड़ी बन सकता है RCB का हिस्सा, रीस टॉप्ली हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर

Updated: Fri, Apr 07 2023 12:19 IST
Cricket Image for 75 लाख का खिलाड़ी बन सकता है RCB का हिस्सा, रीस टॉप्ली हो चुके हैं टूर्नामेंट से ब (Image Source: Google)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार गेंदबाज़ रीस टॉप्ली चोटिल होकर आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो चुके हैं जिसकी रिप्लेसमेंट के तौर पर अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार RCB ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वेन पार्नेल को साइन कर लिया है। वेन पार्नेल आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था जिस पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई थी।

बाएं हाथ के गन गेंदबाज़ रीस टॉप्ली अपने आईपीएल डेब्यू मैच में चोटिल हुए थे। उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाज़ी की थी जिसके दौरान उन्होंने 14 रन देकर एक विकेट चटकाया था, लेकिन इसके बाद फील्डिंग करते हुए उनके साथ दुर्घटना घटी। टॉप्ली का पैर मैदान पर फंस गया था जिसके कारण वह अपने कंधे पर गिरे। यही कारण है वह इंजर्ड हुए। 

इंग्लिश गेंदबाज़ के चोटिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह आरसीबी के सिर्फ कुछ मुकाबले मिस करेंगे, लेकिन गेंदबाज़ की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने वापस अपने घर लौटने का फैसला किया है। यही वजह है अब टीम में वेन पार्नेल को मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि आरसीबी ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की कोई भी पुष्टि नहीं की है। 

वेन पार्नेल के आईपीएल करियर की बात करें तो इस साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने अब तक इस कैश रिच लीग में कुल 26 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 63 रन और 26 विकेट झटके हैं। आईपीएल में पार्नेल का इकोनॉमी रेट 7.35 का रहा है। पार्नेल एक लेफ्ट आर्म बॉलर हैं जो कि आरसीबी के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें