RCB फैंस के लिए बुरी खबर! IPL 2025 के फाइनल से बाहर हो सकते हैं Phil Salt
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसका आखिरी मुकाबला आज यानी मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस महामुकाबले से पहले RCB के खेमे से जुड़ी एक बेहद बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि आरसीबी के विस्फोटक बैटर फिल साल्ट (Phil Salt) आईपीएल 2025 के फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल साल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में उपलब्ध नहीं थे जिसका कारण ये हो सकता है कि वो वापस अपने स्वदेश लौट गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ये इंग्लिश खिलाड़ी जल्द ही पिता बनने वाला है जिस वज़ह से वो ये खास समय अपनी पत्नी और परिवार के साथ बिताना चाहता है। बता दें कि आरसीबी की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि अगर फिल साल्ट आईपीएल फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये इंग्लिश खिलाड़ी ने सीजन में RCB को कई मैचों में तूफानी शुरुआत दिलवाते हुए 12 मैचों में 35 की औसत और 176 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि सीजन में आखिरी बार यानी क्वालीफायर-1 में जब RCB का सामना पंजाब किंग्स से हुआ था तब भी साल्ट ने महज़ 27 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए नाबाद 56 रनों की पारी खेली थी।
पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच के लिए ऐसी हो सकती है RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट/टिम सेफर्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
Also Read: LIVE Cricket Score
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा।