VIDEO : ओडेन स्मिथ ने मचाई सिराज के ओवर में तबाही, 6 गेंदों में ही खत्म कर दिया मैच

Updated: Mon, Mar 28 2022 00:27 IST
Image Source: Google

RCB vs PBKS : आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। एक समय आरसीबी की टीम इस मैच को जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन पंजाब के ऑलराउंडर ओडेन स्मिथ ने 8 गेंदों में ऐसी तबाही मचाई कि आरसीबी के खेमे में मायूसी छा गई।

स्मिथ 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ी के लिए आए और 19वें ओवर तक मैच खत्म करके चलते बने। अगर इस मैच के टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो वो मोहम्मद सिराज का 18वां ओवर रहा जिसमें स्मिथ ने अपनी ताकत का नमूना पेश करते हुए कुल 25 रन लूट लिए।

 इस दौरान सिराज के ओवर में स्मिथ ने 3 छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में सिराज की कुटाई ने आरसीबी को मैच से बाहर कर दिया और बाकी बची औपचारिकता को स्मिथ और शाहरुख खान ने 19वें ओवर में पूरा करके पंजाब को जीत दिला दी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

स्मिथ ने नाबाद रहते हुए 8 गेंदों में 25 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 312 का रहा। उनके ताकतवर छक्के देखकर फैंस और पंजाब का खेमा खुशी से झूम उठा लेकिन दूसरी ओर आरसीबी के खेमे में मायूसी छा गई। कहीं न कहीं स्मिथ ने जिस अंदाज़ में इस मैच में बल्लेबाज़ी की है उसे देखकर टूर्नामेंट की बाकी टीमों में भी खौफ बैठ गया होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले मैचों में भी हमें स्मिथ का यही रूप देखने को मिलता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें