IPL : बारिश ने बेंगलोर का खेल बिगाड़ा, मैच में बारिश का बाधा
बेंगलुरू, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 29वें मैच में बारिश ने बाधा डाल दी है। पहले धीमी फिर तेज हुई बारिश के कारण निर्धारित समय टॉस भी नहीं हो सका। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है। क्या हार मानकर विराट कोहली हो जाएंगे क्लिन शेव, अब अजिंक्य रहाणे ने दिया चैलेंज
हल्की बारिश शुरू हुई तो टॉस तय समय से 10 मिनट बाद कराने का फैसला लिया गया। लेकिन फिर बारिश तेज हो गई और खबर लिखे जाने तक टॉस नहीं हो सका था।
बेंगलोर की टीम आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं सनराइजर्स की टीम तीसरे स्थान पर है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
बेंगलोर को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी हार मिली थी। उसकी कोशिश अब उस हार को पीछे छोड़ते हुए इस मैच में जीत हासिल करने की होगी। अगर बेंगलोर की टीम यह मैच हार जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।