डेल स्टेन को ऑक्शन के पहले राउंड के दौरान बोली नहीं लगाने के पीछे आरसीबी ने बनाई थी यह रणनीति

Updated: Sat, Dec 21 2019 20:03 IST
twitter

21 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच माइक हेसन ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन टीम की रणनीति का हिस्सा थे और इसलिए टीम उनके पीछे गई। हेसन का यह बयान हालांकि कुछ हैरान करने वाला है क्योंकि स्टेन के लिए पहले दौर की नीलामी में बेंगलोर ने बोली नहीं लगाई थी और यह तेज गेंदबाज बिका नहीं था। बाद में जब स्टेन को दोबारा नीलामी में लाया गया तब बेंगलोर ने उन्हें बेस प्राइस में दो करोड़ रुपये में खरीदा।

फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में हेसन ने कहा, "हम जानते थे कि हमें स्टेन को खरीदना है लेकिन अगर हम उनके लिए पहले बोली लगाते तो उनकी कीमत तीन-चार करोड़ ऊंची चली जाती जो हम पर असर करती। इसुरु उदाना के साथ भी यही कहानी थी।"

उन्होंने कहा, "हमने सोचा था कि बाद में उदाना हमारे लिए सही होंगे इसलिए हमें उनके लिए थोड़ा धीमे जाना पड़ा। अंत में हम जिस तरह चाहते थे इसने उसी तरह काम किया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें