IPL में KKR की ओर से खेल चुका है कई धमाकेदार पारियां, अब जाना चाहता है श्रीलंका दौरे पर

Updated: Wed, May 19 2021 17:46 IST
Image Source: Google

जुलाई के महीने में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी। अभी तक टीम का चयन नहीं हुआ है और सभी को उम्मीद है कि पिछले कुछ सालों से आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस लंका दौरे पर मौका मिलेगा।

इस दौरे भारत की जो टीम जाएगी इसमें टीम के कई सीनीयर खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे और कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज रोहित शर्मा के अलावा कई खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।

इसी बीच कुछ सालों से आईपीएल में कई टीमों के सदस्य रह चुके और दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नीतीश राणा ने भी यह इच्छा जताई है कि शायद उनको भी उस दौरे के लिए टीम में जगह मिले और लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिले।

उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा," मेरे दिमाग में यह बात चल रही है कि मेरा नाम भी आएगा और मैं इसके  लिए तैयार हूं क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरा नाम आना चाहिए।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा," चाहे घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल अगर आप वाइट बॉल क्रिकेट में मेरा प्रदर्शन और रिकॉर्ड उठा कर देखें तो मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि आज या कल मुझे मेरा इनाम जरूर मिलेगा।"

नीतीश राणा ने कहा कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार है और वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि अपने इंटरनेशनल कॉल से सिर्फ एक कदम दूर है।

आईपीएल की बात करे तो इस बल्लेबाज ने करियर में अभी तक 67 मैचों में 133.82 की स्ट्राइक रेट से 1638 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 13 अर्धशतक निकलें है।

2021 में सस्पेंड हुए आईपीएल में वो 7 मैचों में 201 रन बनाकर शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। इनको मैदान पर तेजी से रन बनाना पसंद है और श्रीलंका दौरा पर अगर मौका मिलता है तो ये कमाल कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें