WTC Final में भारत की हार की कड़वी घूंट पीने को तैयार है आकाश चोपड़ा, जानें क्यों आया ये हैरान करने वाला बयान

Updated: Sun, Jun 06 2021 10:51 IST
Image Source: Google

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए बातचीत करते हुए एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है।

पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड खिताब उठाने की प्रबल दावेदार है। वीडियो में एक फैन ने पूछा कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में से किसको जीतने की प्रबल दावेदार है। इस बात का जवाब देते हुए आकाश ने कहा कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कड़वी घूंट पीने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा,"यह एक बेहद मजेदार सवाल है। आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना चाहते हैं। यह एक बड़ी आईसीसी ट्रॉफी है। क्योंकि यह पहली बार हो रहा है इसलिए आप इस मैच को जीतकर दुनिया की सबसे बेस्ट टीम बनना चाहेंगे। लेकिन कोई दिक्कत नहीं है, मैं इस फाइनल में कड़वी घूंट पीने के लिए तैयार हूं।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा," हमारी टीम शानदार है। एक मैच हारने का मतलब ये नहीं होता कि टीम खराब है। यह नंबर एक टीम है, प्वाइंट्स टेबल पर भी नंबर वन थे और साथ ही पिछले 5 सालों से नंबर वन ही है।"

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम आखिरी बार इंग्लैंड में साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी जीती थी।

उन्होंने कहा,"मैं चाहता हूं कि पांच मैचों की सीरीज में एक बेहतरीन मुकाबला हो। आपके खिलाफ एक मजबूत टीम होगी। यदि आप दोनों जीतते हैं तो यह बेहतर है, लेकिन अगर मैं WTC फाइनल या इंग्लैंड से केवल एक को चुनना होगा तो मैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मेरे लिए बड़ी बात होगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें