मुंबई के खिलाफ मैच में दिल्ली के खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी, ये थी वजह

Updated: Fri, Nov 06 2020 13:30 IST
Delhi Capitals

आईपीएल-13 के पहले क्वालीफायर में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया है। इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी एक बार फिर धरासायी हो गई है और मुंबई के द्वारा दिए गए 201 रनों के लक्ष्य  के सामने वो महज 143 रन ही बना पाए। 

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान जब दिल्ली की टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने बाजुओ पर काली पट्टी बांध रखी थी। दिल्ली के खिलाड़ियों के हाथों में ये काली पट्टी देखकर मैच का लुत्फ उठा रहे दर्शकों के मन में सवाल उठने लगे। 

हालांकि मैच में कमेंट्री करा रहे कमेंटेटर्स ने इस रहस्य पर से पर्दा हटाते हुए बताया कि दिल्ली के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पिताजी 'महिपाल शर्मा' की मृत्यु हो गई है और उन्हें एक शांति भरी श्रद्धांजलि देने क लिए ऐसा किया है। 

इससे पहले केकेआर के तरफ से खेलने वाले युवा बल्लेबाज नितीश राणा के ससुर की भी मृत्यु हो गई थी और राणा ने जब उस मैच में अर्धशतक लगाया तो उन्होंने अपने ससुर 'सुरिंदर' की नाम वाली जर्सी सबके सामने दिखाई। 

इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलने वाले मनदीप सिंह के पिताजी की लीग मैचों के दौरान ही निधन हो गई थी और उस मैच में मनदीप ने एक मैच जीताऊ पारी खेली और अपने पिताजी को याद किया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें