122 करोड़ रुपये की प्राइज मनी, ICC Women's ODI World Cup 2025 जीतने वाले टीम को मिलेंगे कितने पैसे?

Updated: Mon, Sep 01 2025 15:13 IST
Image Source: Twitter

ICC Women's ODI World Cup 2025 Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार (1 अगस्त) को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दिया। बता दें कि यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। 

8 टीमों के इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर यानी करीब 122 करोड़ रुपये है, जो 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित पिछले एडिशन की 3.5 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी से 297 प्रतिशत अधिक है। वहीं यह प्राइज मनी आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी से भी अधिक है। बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 88 करोड़ रुपये थी। 

टूर्नामेंट के 13वें एडिशन जो भारत में गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई और विशाखापत्तनम और श्रीलंका में कोलंबो में पांच वेन्यू पर खेला जाएगा, उसके विजेता को 4.48 मिलियन डॉलर मिलेंगे यानी करीब 39 करोड़ रुपये मिलेंगे। जो तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया को सातवां वर्ल्ड कप जीतने पर मिले 1.32 मिलियन डॉलर से 239 प्रतिशत अधिक है। पिछले पुरुष वर्ल्ड कप में विजेता टीम को 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी। 

बढ़ी हुई प्राइज मनी आईसीसी की महिलाओं के खेल के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति के अनुरूप है। 

इसके अलावा महिला वर्ल्ड कप 2025 में रनरअप टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी 19.74 करोड़ रुपये मिलेंगे।  जो पिछले वर्ल्ड कप की रनरअप पही इंग्लैंड को मिले छह लाख डॉलर से 273 प्रतिशत ज्यादा है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 1.12 मिलियन को 9.87 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने के लिए टीम को 34,314 डॉलर (करीब 30 लाख) मिलेंगे। वहीं नंबर पांच और छह पर रहनी वाली टीम को 7 लाख डॉलर (6.17 करोड़) और सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम को 2 लाख 80 हजार डॉलर (2.46 करोड़) मिलेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेनी वाली हर टीम को 2.20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें