David Warner 2023 वर्ल्ड कप में बना सकते हैं 4 रिकॉर्ड, आजतक कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं कर सका ऐसा

Updated: Sun, Oct 01 2023 16:14 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) के पास आईसीसी वर्ल्ड कर 2023 में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को मेजबान भारत के खिलाफ खेलेगी।  

वर्ल्ड कप में 1000 रन

वॉर्नर को वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के लिए 8 रन की जरूरत है। ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बनेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग (1743), एडम गिलक्रिस्ट (1085) और मार्क वॉ (1004) ने ही यह कारनामा किया है। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक

वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, जिसमें से तीन 2019 में हुए टूर्नामेंट में आए थे और एक शतक 2015 के टूर्नामेंट में। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप में रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा पांच शतक लगाए हैं। वॉर्नर के पास उन्हें फछाड़ने का मौका होगा। सचिन तेंदुलकर औऱ रोहित शर्मा के नाम संयुक्त वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक (6) जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

18000 इंटरनेशनल रन

वॉर्नर को इंटनरेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने के लिए 222 रनों की दरकार है। अगर वह इस आंकड़े को छू लेते हैं तो रिकी पोंटिंग (27483), और स्टीव वॉ (18496) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

300 इंटरनेशनल छक्के

Also Read: Live Score

वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें पूरे टूर्नामेंट में कुल 24 छक्के जड़ने होंगे। इसके अलावा वॉर्नर 17 चौके जड़ते ही इंटरनेशनल में 2000 चौके पूरे कर लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें