24.75 करोड़ मिलने से मिचेल स्टार्क को नहीं पड़ा कोई फर्क, कहा मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे पहले

Updated: Sun, Dec 24 2023 16:47 IST
Red ball still top of the tree for IPL millionaire Mitchell Starc (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने खुलासा किया है कि आईपीएल में भारी भरकम मिलने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट खेलना अभी भी उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्टार्क को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसके साथ ही वह इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। 

मिचेल स्टार्क ने रविवार को द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से कहा,, “ मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट को प्रथामिकता दी है। मैं क्रिकेट के अलावा की समय को एलिसा और अपने परिवार के साथ बिताता हूं और अपने शरीर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए पिट रखने पर काम करता हूं। रेड-बॉल क्रिकेट अभी भी मेरे लिए सबसे ऊपर है। मेरा शरीर शायद मुझे टेस्ट क्रिकेट के बारे में बता देगा (मेरे लिए खत्म हो रहा है)। इससे पहले कि मैं यह चाहता हूं।”

स्टार्क ने कि आईपीएल नें जिस क्वालिटी का क्रिकेट वह खेलेंगे, उससे उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद मिलेगी। 

स्टार्क ने आगे कहा, “ मैंने पहले भी कहा है, पैसा निश्चित रूप से अच्छा है, और यह इस साल भी है, लेकिन मैंने हमेशा इंटरनेशनल क्रिकेट को प्राथमिकता दी है और मुझे लगता है कि इससे मेरे खेल को मदद मिली है। आईपीएल में होने वाले क्वालिटी क्रिकेट से अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी।”

Also Read: Live Score

बता दें कि स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में खेला था। उन्होंने 27 आईपीएल मैच खेले हैं और 20.38 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें