हर मैच में अच्छा नहीं कर सकते रहमान : मशरफे

Updated: Sat, Feb 27 2016 23:22 IST

मीरपुर, 27 फरवरी (Cricketnmore): बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा है कि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैच में साबित किया है कि वह मानसिक तौर पर कितने मजबूत हैं।

एक न्यूज वेबसाईट के मुताबिक, मुर्तजा ने समर्थकों से अपील की है कि वह रहमान पर ज्यादा दबाव में न डालें।

रहमान ने भारत के खिलाफ हुए मैच में 40 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था। भारतीय बल्लेबाजों को उनकी कटर गेंद खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई थी। मशरफे ने हालांकि रहमान का बचाव किया और कहा है कि वह ओस के कारण गेंद सही तरह से पकड़ नहीं पा रहे थे।

रहमान ने शुक्रवार को यूएई के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। मैच के दूसरे ओवर में उनकी स्लोअर और कटर गेंद अच्छी जा रहीं थी। उन्होंने मैच में 13 रन देकर दो विकेट भी हासिल किए थे।

मशरफे ने कहा, "मुझे चिंता की कोई बात नहीं लगती। पिछले मैच में जो हुआ वह सच्चाई थी। रहमान हर मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। ज्यादा उम्मीदें जायाज नहीं हैं। खेल में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं।"

उन्होंने कहा, "यूएई के खिलाफ हुए मैच से पता चलता है कि वह मानसिक तौर पर कितने मजबूत हैं। उनका नजरिया हमेशा सकारात्मक रहता है। वह हर मैच में टीम के लिए अपना सवेश्रेष्ठ देना चाहते हैं, यही चीज मायने रखती है।"

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें