न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों से होगा यूनिस के वन डे कैरियर का फैसला : शोएब अख्तर
करांची/नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे वन डे मैचों के जरिये वरिष्ठ बल्लेबाज यूनिस खान के वन डे कैरियर का फैसला होगा। अख्तर का मानना है कि यूनिस पर इन मैचों में अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा।
शोएब ने कहा, ‘‘यूनिस को अगर विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसके लिये यह श्रृंखला काफी अहम है। वन डे टीम में उसकी उपयोगिता पर वैसे ही काफी बहस चल रही है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी मैचों में उसे पूरा मौका देना चाहिये ताकि वह खुद को साबित कर सके। यदि वह नाकाम रहे तो उसे बाहर किया जा सकता है।’’
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व वरिष्ठ युसूफ ने कहा कि टीम प्रबंधन को चाहिये कि अगर वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता है तो उसे मौका दिया जाये ताकि बाद में उसे कोई खेद या शिकायत ना रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप