कारगिल की याद दिलाकर धवन ने दिया अफरीदी को करारा जवाब, अब अफरीदी बोले– 'आओ चाय पिलाता हूं'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कश्मीर और भारतीय सेना पर विवादित बयान के बाद शिखर धवन ने उन्हें करारा जवाब दिया। धवन ने कारगिल का जिक्र करते हुए कहा कि हम वहां भी जीते थे और हमें अपनी सेना पर गर्व है। इसके जवाब में अफरीदी ने तंज कसते हुए कहा– "छोड़ो जीत-हार की बातें, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं।" उनकी यह बात 2019 के विंग कमांडर अभिनंदन की मशहूर “फैंटास्टिक टी” लाइन की याद दिला गई।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन के बीच सोशल मीडिया पर जमकर तनातनी देखने को मिली। मामला शुरू हुआ अफरीदी के उस बयान से, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना पर सवाल खड़े किए। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर अफरीदी ने कहा – “800,000 सैनिक तैनात हैं और फिर भी हमला होता है? इसका मतलब आप फेल हो रहे हो।” उन्होंने भारतीय मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा – “एक घंटे में इनका मीडिया बॉलीवुड बन जाता है, हंसी आती है।”
धवन ने इस बयान पर कड़ा जवाब देते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “हमने आपको कारगिल में भी हराया था। आप और कितना गिरोगे? बेबुनियाद बयान देने की बजाय अपने देश की तरक्की पर ध्यान दो। हमें अपनी सेना पर गर्व है। जय हिंद!”
धवन के इस जवाब से बौखलाए अफरीदी ने अब एक और तंज कसते हुए ट्वीट किया – “छोड़ो जीत-हार की बातें, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर। FantasticTea” यह वही लाइन है जो 2019 में पाकिस्तानी हिरासत में रहे भारतीय पायलट अभिनंदन वर्थमान के एक वीडियो से मशहूर हुई थी, जब उन्होंने पाकिस्तानी चाय को “फैंटास्टिक” कहा था।
अब अफरीदी द्वारा फिर से यह लाइन दोहराना सोशल मीडिया पर बहस का नया मुद्दा बन गया है। भारत में कई लोग इसे भारतीय जज़्बे का प्रतीक मानते हैं, जबकि अफरीदी इसे बार-बार तंज के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।