W,W,W,W: रेणुका सिंह ठाकुर के नाम दर्ज हुआ बेहद ही खास रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाली बनीं India Women's की नंबर-1 गेंदबाज़

Updated: Sat, Dec 27 2025 11:07 IST
Renuka Singh Thakur

Renuka Singh Thakur Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने बीते शुक्रवार, 26 दिसंबर को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले (IN-W vs SL-W 3rd T20) में श्रीलंका के 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था जहां रेणुका सिंह ठाकुर ने मेजबान टीम के लिए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने विपक्षी टीम की खिलाड़ी हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, और निलाक्षी डी सिल्वा का विकेट चटकाया।

इसी के साथ अब 29 साल की रेणुका सिंह ठाकुर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 4-फेर (एक मैच में 4 विकेट) लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं हैं। उन्होंने चार बार ये कारनामा करके पूरन यादव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम के लिए तीन बार 4-फेर हासिल किए थे।

भारत ने 8 विकेट से जीता मैच: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 112 रन ही बनाने दिए। श्रीलंका के लिए इमेशा दुलानी ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 32 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। इस दौरान भारत के लिए रेणुका ने 4 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

यहां से अब भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 113 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए नाबाद 79 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके दम पर टीम इंडिया ने सिर्फ 13.2 ओवर में 113 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से ये मुकाबला जीता। जान लें कि इसी के साथ भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें