W,W,W: रेणुका ठाकुर सिंह ने सेमीफाइनल में गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऐसा करने वाली भारत की तीसरी महिला क्रिकेटर बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिंह (Renuka Thakur Singh) ने शुक्रवार (26 जुलाई) को बांग्लादेश के खिलाफ महिला एशिया कप टी-20 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। रेणुका ने अपने कोटे के चार ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस दौरा रेणुका भारतीय महिला टीम की तीसरी तेज गेंदबाज बन गई, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशऩल में 50 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले झूलन गोस्वामी औऱ पूजा वस्त्राकर ने यह कारनामा किया था। रेणुका 45 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंची हैं जो इन दोनों से तेज है।
इसके अलावा रेणुका एक टी-20 इंटरनेशऩल सेमीफाइनल में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली तीसरी भारतीय बनी है। उनसे पहले पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने ऐसा किया था।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद बांग्लादेश ने 8 विकेट गवाकर 80 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में नाबाद 55 रन और शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।