Steve Smith का टूटेगा सपना, ओपनिंग तो छोड़ो टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी होने वाले हैं बाहर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) बेहद करीब है और इस साल ये खास टूर्नामेंट जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि टीम के धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे।
GOAT टी20 वर्ल्ड कप का नहीं होगा हिस्सा
जी हां, ऑस्ट्रेलिया के लिए रनों का अंबार लगाने वाले स्टीव स्मिथ शायद आगामी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं होंगे। आपको बता दें कि स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के GOAT (Gretest of All Time) क्रिकेटर्स में गिना जाता है। हालांकि इसके बावजूद फिलहाल चीजे उनके फेवर में नहीं हो रही है।
आपको बता दें कि बीते कुछ समय पहले स्टीव स्मिथ से जुड़ी खबर आई थी कि वो टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे, लेकिन अब टीम के लिए ओपनिंग करना तो दूर वो अपनी जगह भी खेमे में नहीं बना पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत में खेला था। इसके बाद से ही उनकी टी20 टीम में वापसी नहीं हुई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसमें स्मिथ मौजूद नहीं थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया है।
ये भी पढ़ें: क्या IPL 2024 होगा MS DHONI का आखिरी सीजन? धोनी के करीबी दोस्त ने कर दी भविष्यवाणी
एरोन फिंच ने भी किया स्टीव स्मिथ को बाहर
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का चुनाव किया था जिसके दौरान उन्होंने भी स्टीव स्मिथ को स्क्वाड में जगह नहीं दी थी। फटाफट फॉर्मेट में इस दिग्गज खिलाड़ी का औसत 25 और स्ट्राइक रेट 125 का है। मौजूदा समय में उनसे अच्छे टी20 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है जिस वजह से स्मिथ का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने का सपना टूट सकता है।