बौखलाए विराट कोहली ने पुजारा और रहाणे पर यूं उतारा था गुस्सा, जय शाह तक पहुंची थी बात!

Updated: Wed, Sep 29 2021 13:48 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

Reports: विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप के बाद T20 फॉर्मेट से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट के इस फैसले के बाद, कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि कोहली के रवैये से दुखी कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने उनके नेतृत्व में खेलने पर आपत्ति जताई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की आठ विकेट से हार के बाद ही मामला बिगड़ा था।

रिपोर्ट्स की मानें तो कम से कम दो सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से कोहली के कठोर व्यवहार को लेकर शिकायत की थी। न्यू इंडियन एक्सप्रैस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक WTC फाइनल में भारत की हार के बाद, विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रेसिंग रूम के अंदर गुस्से से खींचा था। इस घटना ने बड़ी समस्या को जन्म दिया। 

पुजारा अपनी धीमी स्ट्राइक-रेट के लिए रडार में थे, वहीं उप-कप्तान रहाणे भी बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे ऐसे में कोहली ने उनपर गुस्सा निकाला था। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों बल्लेबाजों ने जय शाह को व्यक्तिगत रूप से इस पूरे मामले की जानकारी थी। जिसके बाद बीसीसीआई को इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और कुछ अन्य क्रिकेटरों से भी इसपर प्रतिक्रिया मांगी। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि बीसीसीआई टी 20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली के भारत के एकदिवसीय कप्तान के रूप में भी अहम फैसला कर सकती है। बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें