न्यूज़ीलैंड वूमेंस के खिलाफ इंडियन वूमेंस टीम की हुई घोषणा, हरमनप्रीत कप्तान बरकरार, ये स्टार खिलाड़ी हुई बाहर

Updated: Thu, Oct 17 2024 21:17 IST
Image Source: Google

गुरुवार, 17 अक्टूबर को, BCCI ने न्यूज़ीलैंड वूमेंस के खिलाफ खेली जानें वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडियन वूमेंस की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी पर खतरा दिखाई दे रहा था। हालांकि उन्हें कप्तान बनाये रखा है। 

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को वनडे टीम में जगह नहीं दी गयी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगी। आशा शोभना और पूजा वस्त्राकर भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगी। पूजा को आराम दिया गया है, जबकि शोभना चोट के कारण बाहर हो गई हैं। आशा रविवार, 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच से पहले उन्हें शुरुआत में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुना गया था लेकिन वो घुटने को चोटिल करवा बैठी। 

बीसीसीआई ने कहा कि, " ऋचा घोष अपनी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। आशा शोभना इस समय चोट से जूझ रही हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। पूजा वस्त्राकर को सीरीज के लिए आराम दिया गया है।" स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और श्रेयंका पाटिल को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में शामिल किया गया हैं जबकि यास्तिका भाटिया और उमा छेत्री दो विकेटकीपिंग विकल्प हैं। 

आपको बता दे कि हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली टीम आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वर्ल्ड कप के बाद इंडिया 24, 27 और 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंडियन वूमेंस की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें