एक बार फिर अंपायर बनेगा पनौती, NZ के खिलाफ टीम इंडिया की नैय्या डूबना तय!

Updated: Sun, Oct 31 2021 12:39 IST
Cricket Image for एक बार फिर अंपायर बनेगा पनौती, NZ के खिलाफ टीम इंडिया की नैय्या डूबना तय! (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अहम मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। ये मैच दोनों ही टीमों के टी-20 वर्ल्ड कप में भविष्य को तय करेगा लेकिन इस मैच से पहले ही टीम इंडिया के फैंस को एक तगड़ा झटका लग चुका है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में जिस अंपायर को अंपायरिंग की ज़िम्मेदारी दी गई है वो टीम इंडिया के लिए बहुत अनलक्की साबित हुआ है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले में कौन सा अंपायर अंपायरिंग करता हुआ नजर आएगा तो बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड कैटलबर्ग अंपायरिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। कैटलबर्ग वही शख्स हैं जिन्होंने भारत के हर उस नॉकआउट मैच में अंपायरिंग की है जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।

फिर चाहे वो श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार हो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार, 2016 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हार, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के हाथों हार या न्यूज़ीलैंड के हाथों ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार हो, हर बार कैटलबर्ग मैदान पर अंपायरिंग के लिए मौजूद थे और टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

यहां तक कि जब पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था तब भी मैदानी अंपायर रिचर्ड कैटलबर्ग ही थे। ऐसे में रिचर्ड कैटलबर्ग को टीम इंडिया के लिए पनौती कहा जाए, तो कुछ गलत नहीं होगा। यही कारण है कि भारतीय फैंस को डर है कि कहीं न्यूज़ीलैंड के हाथों भारत को हार का सामना ना करना पड़े। अगर इस बार भी कैटलबर्ग टीम इंडिया के लिए अनलक्की साबित होते हैं, तो टीम इंडिया लगभग-लगभग टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें