पहले ओवर में ही उड़ गए रिकलटन, सुदर्शन ने डाइव लगाकर लपका स्मार्ट कैच; देखिए VIDEO

Updated: Wed, May 07 2025 01:40 IST
Image Source: X

Sai Sudharsan Catch: पहले ओवर में ही मुंबई इंडियंस(MI) को तगड़ा झटका लगा जब रयान रिकलटन(Rickelton) सिर्फ 2 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) की गेंद को रिकलटन ने हवा में खेल दिया, जहां साईं सुदर्शन ने आगे डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। सुधर्शन के इस जबरदस्त कैच और सिराज की सटीक गेंदबाज़ी ने गुजरात को दमदार शुरुआत दिला दी।

आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के ओपनर रयान रिकलटन का शानदार कैच पकड़कर सबका ध्यान खींचा। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सुधर्शन ने पहले ही ओवर में एक नीचा कैच लपकते हुए रिकलटन को सिर्फ 2 रन पर वापस भेज दिया।

रिकलटन इस सीज़न में मुंबई की जीतों के अहम रहे हैं और उनकी बदौलत टीम लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है। लेकिन इस मैच में भी वो लय हासिल कर ही रहे थे कि मोहम्मद सिराज की ऑफ स्टंप के बाहर फुल डिलीवरी को उन्होंने हवा में कवर की तरफ खेला और गेंद सीधे सुदर्शन की ओर गई। सुदर्शन ने बिना कोई गलती किए डाइव लगाकर लो कैच लपका और रिकलटन की छुट्टी कर दी।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

ये इस सीज़न का सिराज का चौथा पहला-ओवर विकेट और पावरप्ले में नौवां विकेट रहा। गुजरात को शुरुआत में ही बड़ी कामयाबी मिल गई, और मुंबई को शुरुआती झटका भी।

टीमें इस मैच के लिए
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। 
इम्पैक्ट: कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, रोबिन मिंज, राज बावा, अश्वनी कुमार।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, अरशद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट: शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, अनुत रावत, महिपाल लोमरोर, दसुन शनाका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें