IPL 2025: रिकेलटन-रोहित का धमाका, मुंबई इंडियंस ने राजस्थान के खिलाफ 217 रन ठोके

Updated: Thu, May 01 2025 21:44 IST
Image Source: X

Highlights: IPL 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, रिकेलटन(Ryan Rickelton) और रोहित(Rohit Sharma) ने अर्धशतक जमाए, सूर्यकुमार(Suryakumar Yadav) और हार्दिक(Hardik Pandya) ने अंतिम ओवरों में धमाका किया।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और रायन रिकेलटन की जोड़ी ने पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन जोड़े। रिकेलटन ने 9वें ओवर में कार्तिकेय पर छक्का जड़ते हुए सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वहीं 11वें ओवर में दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी भी पूरी की।

12वें ओवर में रोहित ने भी तीक्षणा पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसी ओवर में रिकेलटन 61 रन पर बोल्ड हो गए। अगली ही ओवर में रोहित भी 53 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। दोनों ने सिर्फ 23-23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन बनाए और अंतिम ओवरों में रन गति को जबरदस्त तरीके से बढ़ाया।

राजस्थान के गेंदबाजों की बात करें तो रियान पराग और महीश तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला, लेकिन बाकी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। फारुकी ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए।

टीमें इस मैच के लिए
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11:

रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारुकी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें