रिकी पोंटिंग ने चुनी दशक की टेस्ट टीम, कप्तान बनाया इसे साथ ही भारत का केवल एक खिलाड़ी शामिल !

Updated: Mon, Dec 30 2019 12:43 IST
रिकी पोंटिंग ने चुनी दशक की टेस्ट टीम, कप्तान बनाया इसे साथ ही भारत का केवल एक खिलाड़ी शामिल ! Image (twitter)

30 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दशक की टेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। खुद के द्वारा चुनी गई दशक की टेस्ट इलेवन में पोंटिंग ने कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली को दी है। इसके साथ - साथ ओपनर्स बल्लेबाज वॉर्नर और एलिस्टर कुक को बनाया है।

दशक की टेस्ट इलेवन टीम में पोंटिंग ने केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को भी जगह दी है। विकेटकीपर के तौर पर पोंटिंग ने कुमार संगकारा को चुना है। बेन स्टोक्स ऑलराउंडर की भूमिका में हैं।

तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी पोंटिंग ने डेल स्टेन, नाथन लियोन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को दी है। पोंटिंग के द्वारा चुनी गई दशक की टेस्ट टीम में पाकिस्तानन और बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। साथ ही कोहली के रूप में इस टीम में केवल एक भारतीय हैं। बुमराह जैसे गेंदबाज को भी जगह नहीं दी है पोंटिंग ने।

पॉन्टिंग के द्वारा चुनी गई दशक की टेस्ट इलेवन: डेविड वॉर्नर, एलिस्टर कुक, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), कुमार संगकारा (WK), बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, नाथन लियोन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें