Ricky Ponting ने चुनी WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग XI, इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
AUS vs IND, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में होगा जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रिंकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट इलेवन का चुनाव किया है। रिंकी पोंटिंग का मानना है कि अगर इस बड़े मुकाबले के लिए गन गेंदबाज़ जोश हेजलवुड उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है।
रिंकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू प्रोग्राम पर बातचीत करते हुए कहा कि अगर जोश हेजलवुड फिट नहीं होते तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा रिंकी पोंटिंग 33 वर्षीय माइकल नेसर को भी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा बनता देखना चाहते हैं। रिंकी पोंटिंग के अनुसार नेसर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश कंडीशन का खूब फायदा उठा सकते हैं। हालांकि अभी वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं।
WTC Final के लिए रिकी पोंटिंग की चुनी हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर
Also Read: किस्से क्रिकेट के
WTC Final के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।