VIDEO : सच साबित हुई रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, एक बॉल पहले ही बता दिया कि मार्को जेनसन होंगे आउट
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो चुका है। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए अफ्रीकी टीम को सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट कर दिया।
अफ्रीकी पारी के दौरान कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन इस दौरान एक दिलचस्प घटना भी देखने को मिली। रिकी पोंटिंग कमेंट्री बॉक्स में थे और एक बार फिर से उन्होंने एक भविष्यवाणी की जो बिल्कुल सच साबित हुई। पंटर ने एक गेंद पहले ही ये अनुमान लगा दिया था कि मार्को जेनसन ऊपर मारकर आउट होने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस समय 7Cricket के लिए कमेंट्री कर रहे थे और अफ्रीकी पारी के 40वें ओवर में उन्होंने एक भविष्यवाणी की। नाथन लायन गेदंबाज़ी कर रहे थे और इस ओवर की 5वीं गेंद पर जेनसन स्ट्राइक पर थे। इस गेंद से पहले पोंटिंग ने कमेंट्री में कहा, जानसेन इस गेंद पर ऊपर से हिट करने की कोशिश करेंगे।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
पोंटिंग ने जो बोला वही हुआ और जेनसन ने आगे निकलकर हवा में शॉट मार दिया लेकिन उनके बल्ले का कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ जिसके चलते शॉर्ट मिड विकेट पर ग्रीन ने अच्छा कैच पकड़कर उनकी पारी खत्म कर दी। पोंटिंग की भविष्यवाणी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि अफ्रीकी टीम के 152 रनों में काइल वेरिन ने 64 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि बावुमा ने 38 रन बनाए। इन दोनों के आउट होते ही अफ्रीकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को दो-दो विकेट मिले।