रिकी पोंटिंग ने चुनी अपनी बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन, धोनी बने कप्तान, जानें कौन-कौन है टीम में

Updated: Sat, May 13 2017 13:29 IST

13 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट आईपीएल प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी इस ड्रीम टीम का कप्तान बनाया है। उन्होंने अपनी इस टीम में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है।

धोनी के अलावा पोटिंग ने आईपीएल की अपनी प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और अमित मिश्रा को शामिल किया है।

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर को टीम में ओपनर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर ड्वेन ब्रावो और अहम तेज गेंदबाज के रूप में आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाद लसिथ मलिंगा को चुना है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पोंटिंग ने सभी को चौंकाते हुए लेग स्पिनर अमित मिश्रा को अपनी टीम में शामिल किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बार वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का मानना है कि मिश्रा का आईपीएल रिकॉर्ड जबर्दस्त है और उनके पास कई मिश्रण है। “ 

उन्होंने अपने इस प्लेइंग इलेवन में एबी डी विलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम औऱ सुनील नायारण जैसे आईपीएल के दिग्गजों को जगह नही दी है।  

एबी डी विलियर्स को टीम में शामिल ना करने पर पोटिंग ने कहा कि " आईपीएल के इतिहास में डी विलियर्स का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है, लेकिन गेल और वॉर्नर का रिकॉर्ड देखकर उन्होंने मिडिल ऑर्डर में जगह देना पाना थोड़ा मुश्किल है।“ PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

एमएस धोनी को टीम का कप्तान बनाने को लेकर पोटिंग ने कहा " धोनी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे और मेरी टीम के कप्तान भी रहेंगे। उनके पास बहुत अनुभव है और जब तक वह क्रीज पर रहते हैं तो आपके पास हमेशा मैच जीतनें का मौका रहता है।

" मैंने उन्हें बल्ले से कई मौकों पर ये कमाल करते हुए देखा है, इसलिए मैंने उन्हें टीम का कप्तान, विकेटकीपर औऱ नंबर 6 पर बल्लेबाज के रूप में चुना है।  

पोंटिंग की ऑल टाइम आईपीएल XI इस प्रकार है :

क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, अमित मिश्रा, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और आशीष नेहरा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें