हैप्पी बर्थडे रिकी पोंटिंग: क्या सचमुच Ponting के बैट में Spring था ?

Updated: Mon, Dec 19 2022 13:07 IST
Cricket Image for Ricky Ponting Spring Bat During 2003 World Cup Story (Ricky Ponting spring bat)

Ricky Ponting Birthday: 19 दिसंबर 1974 को जन्मे रिकी पोंटिंग आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रिकी पोंटिंग के पिता ग्रीम पोंटिंग एक क्लब क्रिकेटर थे ऐसे में इस बात की कल्पना करना कि एक क्लब क्रिकेटर का लड़का भविष्य में पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करेगा बेईमानी थी। हालांकि, रिकी पोंटिंग के चाचा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके थे ऐसे में रिकी पोंटिंग को क्रिकेट खेलने की तालिम उनके घर से ही मिली थी।

रिकी पोंटिंग और विश्व कप: 1996 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर रिकी पोंटिंग विश्वकप में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। 2003 वर्ल्ड कप में रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए कमाल कर दिया। रिकी पोंटिंग ने ना केवल ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जितवाया बल्कि फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ नाबाद 140 रनों की पारी खेली।

क्या सचमुच रिकी पोंटिंग के बल्ले में Spring था: वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। फाइनल मुकाबले के ठीक 8 दिन बाद एक अखबार ने पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग है इस हेडलाइन से एक आर्टिकल छापा जिसने भारतीय दर्शकों के मन में भ्रम पैदा कर दिया था। फैंस उम्मीद करने लगे कि शायद अब वर्ल्ड कप का फाइनल दोबारा होगा। लेकिन, वो अखबार 1 अप्रैल का था और दर्शकों को अप्रैल फूल बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: किसको मिला कितना पैसा: टी20 वर्ल्ड कप 2022 विनर इंग्लैंड Vs फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर अर्जेंटीना

कुछ ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर: दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्‍लेबाज रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्‍ट, 375 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। रिकी पोंटिंग ने नाम कुल 71 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। रिकी पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51.85 की औसत से 13378 रन वहीं वनडे क्रिकेट में रिकी पोंटिंग ने 42.04 की औसत से 13704 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें